उत्तराखंड में महिलाओं के क्रिकेट को विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने एक T20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है इस टूर्नामेंट का नाम उत्तराखंड आंदोलन की पहली महिला शहीद हंसा धनै के नाम पर रखा गया है जो कि 1994 में मसूरी में हुए कुख्यात पुलिस गोलीबारी घटना में शहीद हो गई थी।


आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन बीसीसीआई के द्वारा आयोजित होने वाले चैलेंजर्स कब की तर्ज पर किया गया है इस टूर्नामेंट में महिलाओं की कुल 5 टीमें हैं। महिला क्रिकेट टीमों के प्रत्येक पक्ष में विभिन्न श्रेणियों के कई चुनिंदा खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें जूनियर,सीनियर और अंडर-19 की सभी महिलाएं खेल सकती हैं। देहरादून में यह टूर्नामेंट जीएसआर क्रिकेट अकादमी ग्राउंड और तनुज क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड में आयोजित किए जा रहे हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के एक अधिकारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड में न केवल महिलाओं के क्रिकेटरों को मानकों को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं बल्कि इन टूर्नामेंटों से हमारी महिला क्रिकेटरों को सही तरह से एक्स्पोज़र और उनके स्किल को सेट करने में बेहतर मदद मिलेगी। इस टूर्नामेंट का पहला मैच रविवार को खेला गया जो कि एक लो स्कोरिंग मैच रहा। महिला चैलेंजर कब की तरह आयोजित होने वाला यह महिला क्रिकेटरों के लिए अपनी तरह का पहला टूर्नामेंट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here