उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी है। टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र के अखोडी में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी मासूम सी बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी।
एक और जहां देशभर में नवरात्रों की धूम है और मंदिरों व घरों में माता के नौ रूपों की पूजा की जा रही है वहीं उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिले से एक दिल दहला देने वह दु:खद खबर सामने आई है। यहां पर गोदधार अखोडी में करखेड़ी गांव के एक 38 वर्षीय पिता ने अपने दो महीने की मासूम सी बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और लोगों ने तुरंत आनन-फानन में पुलिस को इस बात की जानकारी दी।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक आरोपी पिता का नाम मुकेश बताया जा रहा है और वह अपनी तीसरी बेटी होने से परेशान था। इसी वजह से उसने अभी ठीक से आंख भी न खोल पाने वाली दो महीने की मासूम सी गुड़िया का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज दोपहर की है जब मासूम बच्ची की मां पास ही दुकान के नजदीक पानी लेने गई और इसी बीच मौका देखते ही इस खूनी पिता ने अपनी दो महीने की बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है की मासूम सी बच्ची उसकी तीसरी बेटी थी और इसी वजह से वह लगातार परेशान था। हत्यारा पिता करखेड़ी गांव का रहने वाला है और वह पास ही स्थित एक मंदिर के पुजारी कुल का बताया जा रहा है।

Note:- पुलिस संबंधित खबर मिली जानकारी के अनुसार लिखी गयी थी अतः पुलिस के संज्ञान और पुष्टी के बाद इसे बदला दिया गया है।