उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए पेपर घोटाले के बाद उत्तराखंड STF की लगातार धरपकड़ जारी है अभी तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर एसटीएफ लगातार इस मामले की छानबीन तेजी से कर रही है।
पिछले दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस. राजू के इस्तीफे के बाद सभी की निगाहें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी पर टिकी हुई थी और शनिवार दिन तक सरकार ने उनकी भी सचिव पद से छुट्टी कर दी।
वहीं STF लगातार इस मामले की छानबीन और तहकीकात में लगी हुई है। इसी सिलसिले में हाल ही में थाईलैंड से छुट्टी मनाकर वापस उत्तराखंड लोटे उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को भी उत्तराखंड एसटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि हाकम सिंह रावत भी UKSSSC पेपर लीक मामले में एक अहम आरोपी माने जा रहे हैं । जिसको देखते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने आगे की पूछताछ के लिए उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
अब देखना होगा कि इस पेपर लीक में अभी और कितने बड़े नाम सामने आते हैं और एसटीएफ कितनी जल्दी उन नामों का खुलासा कर पाती है।