बीसीसीआई की AGM मीटिंग में फैसला लिया गया है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के संस्करण में 10 टीम में शामिल होंगी। हालांकि यह दो टीमें और कौन सी होंगी इस बारे में अभी तक कुछ कंफर्म नहीं कहा गया है लेकिन इतना तय हो चुका है कि अब आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें शामिल होंगी।
अडानी ओर गोयंका की हो सकती हैं टीमें:-
आपको बता दें कि इन दो अतिरिक्त टीमों में एक टीम अहमदाबाद की भी शामिल हो सकती है, हालांकि यह अभी तय नहीं है कि आईपीएल की दो नई टीमें कौन सी है लेकिन अगर सूत्रों की माने तो इस रेस में अदानी ग्रुप और संजीव गोयंका को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। आपको बता दें कि अडानी और गोयंका इससे पहले आईपीएल में टीम खरीदने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं और माना जा रहा है कि आई पी एल 2022 में इन्हीं की2 टीमें शामिल हो सकती हैं। साथ ही 2022 में आईपीएल के फॉर्मेट में भी बदलाव किए जाने की खबरें हैं इससे पहले हर टीम दूसरी टीम के साथ 2-2 मुकाबले खेलती थी लेकिन आने वाले समय में इन मुकाबलों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है और आईपीएल में फॉर्मेट को भी बदला जा सकता है।