मैदानी इलाकों में लगातार बढ़ रही ठंड ने लोगों की मुश्किलें ओर बढ़ा दी हैं। देहरादून में पिछले 1 सप्ताह के अंदर मौसम ने कई बार करवट ली है । मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि 23 और 24 जनवरी को पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है साथ ही हल्की बूंदाबांदी का भी अनुमान जताया था। लेकिन हुआ बिल्कुल इसके उलट, 23 और 24 जनवरी को तो शहर में खूब धूप खिली रही, लेकिन उसके बाद ठंड और बढ़ गई। बीते 2 दिनों से देहरादून और आसपास के इलाकों में जबरदस्त ठंड देखने को मिली। आलम यह था कि रात के समय और सुबह कोहरे ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया।जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई। परेशानी की बात यह है की ये एक प्रकार की सूखी ठंड है जो कि काफ़ी नुकसानदायक हो सकती है।

इस साल समय पर बरसात ना होने की वजह से किसान यूं ही परेशान हैं और पहाड़ों में गेहूं और जौ की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल बर्फ़बारी भी ना के बराबर हुई है। मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक अभी भी देहरादून वासियों को ऐसी ही ठंड का और सामना फरवरी के अंत तक करना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here