अपने गानों और सुरीली आवाज से उत्तराखंड संगीत जगत में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले लोकप्रिय गायिका हेमा नेगी करासी (Hema negi karasi ) का नया वीडियो गाना डमरूधारी (Damrudhari song) जल्द ही दर्शकों के बीच रिलीज होने वाला है। इस से पहले डमरूधारी गाने की वीडियो का अनावरण देहरादून के राजपुर रोड स्थित रेड फॉक्स (Redfox Hotel) होटल में किया गया जहां पर इस गाने की पूरी टीम के साथ-साथ कई मुख्य अतिथि भी शामिल रहे जिनमें श्रीमती पूनम चांद (उत्तराखंड टूरिज्म संयुक्त निदेशक),प्रकाश गुसांईं,राजेश रावत ओर इस गाने के प्रड्यूसर महिपाल सिंह रावत समेत HNK प्रोडक्शन के तमाम साथी उपस्थित थे।
आपको बता दें कि हेमा नेगी करासी का यह डमरू धारी गाना भोले बाबा शिव( Bhole Baba Shiv) की आराधना पर आधारित है जिसे हेमा नेगी करासी अपने स्वरों से सजा कर दर्शकों के सामने पेश कर रही हैं।
इस गाने की शूटिंग केदार घाटी के साथ-साथ तुंगनाथ (Tunganath), चोपता (Chopra),उखीमठ (Ultimate),गुप्तकाशी (Guptkashi) और रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जैसे शानदार स्थानों में हुई है जहां पर सदैव भी आपको भोले बाबा का एहसास प्रतीत होता है। आप भी तैयार रहिए हेमा नेगी करासी की आवाज में भोले बाबा के ऊपर आधारित यह नया और शानदार गीत डमरूधारी (Damru dhari) सुनने और देखने के लिए, जिसमें आपको हेमा नेगी करासी एकदम नए अवतार में नजर आने वाली हैं साथ ही उनका यह गाना सावन के इस पवित्र महीने में आपको भोले बाबा के स्मरण में जरूर लीन कर देगा।
हमारी पूरी टीम की ओर से HNK प्रोडक्शन और हेमा नेगी करासी को उनकी इस नई प्रस्तुति के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
यहाँ सुनिए डमरूधारी गीत HNK चैनल पर :- https://www.youtube.com/c/HemaNegiKarasiOfficial