Mangesh-Ghildiyal

मंगलवार को टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल कोटी कॉलोनी में बने नवनिर्मित हेलीपैड का जायजा लेने पहुंचे। जहां पर उन्होंने हेलीपैड डेवलपमेंट के कार्य में लगी संस्था के अधिकारियों को हेलीपैड के चारों ओर से अनावश्यक आवगमन को रोकने के 1 सप्ताह के भीतर फेसिंग कवर करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हेलीपैड के आसपास अधूरे पड़े पार्किंग के कार्यों को भी 1 सप्ताह के भीतर जाए. मंगेश घिल्ड़ियाल ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि हेलीपैड के आसपास जमी हुई झाड़ियों को साफ करके और यात्री टर्मिनल कूलिंग सिस्टम के आसपास के इलाके को रंग रोगन के साथ प्राथमिकता से सजाया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने एडवेंचर स्पोर्ट्स अकैडमी में शौचालय पेयजल और विद्युत से जुड़ी हुई तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बधाल हुई सेवाओं को सुचारू रूप से शुरू करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिया।
इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी,सीओ जूही मनराल के अलावा कई अन्य मुख्य अधिकारी भी मौजूद थे.

Source:- मंगेश घिल्डियाल फैन क्लब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here