लंबे इंतजार के बाद बेंगलुरु बेस्ड studio ncore games कंपनी ने PUB-G को टक्कर देने वाला देश में बना भारतीय FAU-G Game लांच किया। कई दर्शक इस गेम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार उनका यहां इंतजार गणतंत्र दिवस के मौके पर खत्म हो गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर लांच होने से पहले ही FAU-G Game के लिए 40 लाख से भी ज्यादा लोगों ने प्री -रजिस्ट्रेशन करा दिया था। जिसके रजिस्ट्रेशन नवंबर के अंत से शुरू कर दिए गए थे।

लॉच होने के कुछ ही घंटों बाद FAU-G Game ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। जिसमें कि दर्शकों और गेमलवर्स (game lovers) का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला। गूगल रिव्यू की बात करें तो प्ले स्टोर पर फौजी गेम को 3.5 से ज्यादा स्टार मिले हैं। लेकिन दर्शकों से बातचीत करने पर दर्शकों की प्रतिक्रिया कोई खास नहीं थी। कई दर्शकों का कहना था कि यह FAU-G Game, PUB-G और उसकी ग्राफीक के मामले में फिसड्डी साबित होता है, साथ ही जिस तरह के PUB-G के प्रतिभाग लेबल हैं उस तरह से FAU-G Game उसको कहीं भी कम्पटीट करता हुआ नहीं दिखता है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में FAU-G Game बनाने वाली studio ncore games कंपनी अपनी इस गेम में क्या सुधार करती है। या फिर यह गेम दर्शकों की पसंद से बाहर हो जाता है ? फौजी गेम के बारे में आपकी क्या राय हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here