Tehri News :- टिहरी जिले की वर्तमान जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव( Eva Shrivastav) का तबादला किया गया है वह अब अपर सचिव पेयजल, मिशन निदेशक, जल जीवन ग्रामीण मिशन, निदेशक स्वजल, निदेशक पंचायती राज का जिम्मा संभलेंगी। उत्तराखंड सरकार के प्रशासनिक में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। सरकार ने राज्य के 50 IAS और PCS अधिकारियों का स्थानांतरण किया है।
आईएएस (IAS) सौरभ गहरवार (Sourabh Garhwar) होंगे टिहरी जिले के नये जिलाधिकारी( District Magistrate) । इससे पहले सौरभ गहरवार मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार के पद पर कार्यरत थे।
उम्मीद है कि टिहरी जिले को नया जिलाधिकारी मिलने से जिले में स्वस्थ, शिक्षा व ग्रामीण सुविधाओं का स्तर नई ऊंचाइयों पर पहुँचेगा।