Home उत्तराखंड हरिद्वार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, कई योजनाओं का किया ऐलान

हरिद्वार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, कई योजनाओं का किया ऐलान

0

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार के भगवानपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने भगवानपुर में ग्राम डांडा पट्टी से झींवरहेड़ी तक सड़क का इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण कराने एवं ग्राम खेलड़ी से ग्राम सिकरोड़ा रोड तक सड़क का निर्माण करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि नेशनल हाईवे के अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाएंगे साथ ही लोगों को भूमि का मुआवजा भी दिलाया जायेगा। नगर पंचायत भगवानपुर के अंतर्गत सीवर लाइन कार्य, भगवानपुर में कार्यरत सफाई कर्मियों आदि के वेतन भत्तों को बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में होने वाली जलभराव की समस्या का जल्द ही निराकरण कर दिया जाएगा। उन्होंने उद्योग घरानों से अपेक्षा करते हुए कहा कि वे उद्योगों में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करायें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here