सागर। सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र के सुर्रू गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। धार्मिक स्थल पर बाटियां बनाना ग्रामीणों को भारी पड़ गया जब जलाए गए उपलों (कंडों) से उठे धुएं के कारण मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए।
घटना सुर्रू गांव के पास नरेन नदी किनारे स्थित हवलदार बाबा के धार्मिक स्थल की है। यहां ग्रामवासी भारत सिंह लोधी का परिवार हर साल की तरह बाटियां बनाने गया था। पीपल के पेड़ के नीचे जब उपले जलाकर बाटियां बनाई जा रही थीं, तभी धुएं से आक्रोशित मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया।
हमले में 60 वर्षीय चंदन सिंह लोधी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 20 अन्य लोग घायल हो गए जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। घायलों में कीर्ति लोधी (20), आरती लोधी (22), कमलेश (42), कला बाई लोधी (26), उषारानी लोधी (45), कौशल्या लोधी (26), राजदुलारी (50), श्रीकांत लोधी (12), लवकुश (10), लक्ष्य (5), और रहस्य (3) शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मधुमक्खियों ने लोगों का पीछा करते हुए गांव तक हमला जारी रखा। घायलों को तुरंत उपचार के लिए खिमलासा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आसपास के निजी क्लीनिकों में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं घायलों का इलाज जारी है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, विशेषकर गर्मियों में जब मधुमक्खियों की सक्रियता अधिक होती है।