वाराणसी। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के आरोपी वेगेंटम सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के अभिनंदन जैन समेत पांच के खिलाफ चार पीड़ितों ने 3.7 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने संयुक्त पुलिस आयुक्त के. एजिलरसन से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र सौंपा। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने अपर पुलिस आयुक्त एस. चन्नप्पा को जांच सौंपी है।

अभिनंदन ने साथियों के साथ साजिश रच कर पूरा पैसा हड़प लिया। अन्य आरोपी जेल में है। अभिनंदन के खिलाफ कुर्की का नोटिस चस्पा होने की कार्रवाई के बाद विवेचक ने उसका नाम मुकदमे से निकाल दिया। जबकि उस पर पहले से छह मुकदमे दर्ज हैं। डेढ़ साल से अब तक अभिनंदन की गिरफ्तारी नहीं हुई। इसी तरह भोपाल के भरत नगर अरेरा कॉलोनी निवासी अविनाश नेमचंद ने बताया कि अभिनंदन जैन, देवाशीष, आद्या सिंह और लक्सा की रहने वाली पूजा अग्रवाल ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर दो करोड़ हड़प लिए।

पेट्रोल पंप बेचने के नाम पर 95 लाख रुपये हड़पने और धमकी के मामले में मथुरा के वांगर शास्त्री नगर निवासी उधम सिंह के खिलाफ भेलूपुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। अस्सी निवासी अरविंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मूलरूप से मथुरा के रहने वाले उधम सिंह ने बेनीवाल फीलिंग स्टेशन कोशी कला को एक करोड़ नौ लाख रुपये में बेचने के लिए सौदा तय किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here