एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार आसमान की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं वहीं महंगाई ने वर्तमान समय में आम जनमानस की कमर तोड़ कर रख दी है। देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से आम लोग आज काफी परेशान हैं लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया भर में 10 ऐसे देश हैं जहां पेट्रोल आज भी पानी की कीमत के लगभग मिलता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया में कौन से वह 10 ऐसे देश हैं जहां पेट्रोल सबसे सस्ता मिलता है।

इस लिस्ट में नंबर 10 पर है अजरबैजान, यहां आज भी पेट्रोल की कीमत लगभग 33.87 रुपये प्रति लीटर है।
नंबर 9 पर है दक्षिण अफ्रीका का एक छोटा सा देश अंगोला यहां पर पेट्रोल आज भी भारत के रुपयों के हिसाब से 31.90 रुपये प्रति लीटर है ।

नंबर आठ पर है तुर्कमेनिस्तान यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 30.87 रुपए है
नंबर 7 पर है नाइजीरिया यहां पर मौजूदा समय में पेट्रोल की कीमत 46.01 रुपए प्रति लीटर है
नंबर 6 पर है ईरान ईरान में एक लीटर पेट्रोल की कीमतभारत के मुकाबले 25.99 प्रति लीटर है
इस लिस्ट में पांचवी नंबर पर है अल्जीरिया यहां पेट्रोल की वर्तमान कीमत लगभग क्या 25.12 रुपए हैं चौथे नंबर पर है कुवैत जहां पर पेट्रोल 24.91 रुपए हैं तीसरे नंबर पर है सूडान जहां पर पेट्रोल की वर्तमान कीमत 9.8 है वही क्यूबा में पेट्रोल की कीमत 6.50 है और पहले स्थान पर है वेनेजुएला जहां पर पेट्रोल मात्र 0.04 पैसे प्रति लीटर मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here