बड़ी खबर रुद्रप्रयाग से आ रही है जहां पर फ्लोर टेस्ट से पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
आपको बता दें कि 2 जुलाई को रुद्रप्रयाग में फ्लोर टेस्ट होना था जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष को अपने साथ बहुमत हासिल करना था लेकिन इससे पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने अमरदेई शाह ने जिलाअधिकारी को अपना त्यागपत्र दे दिया है।
पिछले दिनों जिलापंचायत अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से नाराज होकर 14 जिला पंचायत सदस्यों ने जिलाअधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था। जिसके सापेक्ष 2 जुलाई को पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष का फ्लोर टेस्ट होना था। लेकिन फ्लोर टेस्ट से 1 दिन पहले ही शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर त्यागपत्र दे दिया है।