Home देश विदेश पंजाब में लगातार दो छुट्टियां, बंद रहेंगे दफ्तर, स्कूल-कालेज और बैंक

पंजाब में लगातार दो छुट्टियां, बंद रहेंगे दफ्तर, स्कूल-कालेज और बैंक

0

चंडीगढ़। Holiday in Punjab: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने फिर से एक दिन की छुट्टी (Holiday) का ऐलान कर दिया है। ये छुट्टी श्री गुरु रामदास साहिब जी (Shri Guru Ramdas Sahib Ji) के प्रकाश पर्व के अवसर पर 19 अक्टूबर को अमृतसर (Amritsar) जिले में घोषणा की है। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी।

अगले दिन यानी 20 अक्टूबर को रविवार (Sunday) होने के कारण राज्य भर के स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और बैंक बंद रहेंगे। इस संबंध में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्री गुरु रामदास साहिब के गुरुपर्व के उत्सव को ध्यान में रखते हुए 19 अक्टूबर को छुट्टी का ऐलान किया गया है।

इस दिन अमृतसर (Amritsar) जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की गई है। बता दें कि श्री रामदासजी सिखों के चौथे गुरु थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here