Home उत्तराखंड जनता को मुख्यमंत्री Pushkar singh dhami का एक ओर तोहफा, विभिन्न विधानसभा...

जनता को मुख्यमंत्री Pushkar singh dhami का एक ओर तोहफा, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में योजनाओं और विकास कार्य के लिए जारी किए ₹3154 लाख

0

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में योजनाओं और विकास कार्य के लिए ₹3154 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने रुड़की में ₹48.22 लाख की लागत से महावीर एनक्लेव में आंतरिक सड़कों के नाली निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र रूद्रप्रयाग में ₹156.21 लाख से धरासू-कोटी-घरेड़ा मोटर मार्ग के डामरीकरण, लोहाघाट में ₹473.50 लाख से 02 निर्माण कार्यों, चम्पावत में ₹407.83 लाख से 06 निर्माण कार्यों एवं सल्ट में ₹90.21 लाख से 02 निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की है।

रूद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली में ₹49.24 लाख से पौंठी के हियूना तोक होते हुये तल्ली पैंठी तक मोटर मार्ग निर्माण, सितारगंज के ग्राम गडरियाबाग में ₹71.91 लाख से रेलवे क्रॉसिंग से नूरपुर पिको तक मार्ग के नव-निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति दी है।

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर में ₹152.15 लाख से विभिन्न कार्यों, भीमताल में ₹7.50 लाख से ग्राम पंचायत झड़गांव मल्ला के तोक खोलकेड़िया, चौड़ी फैधार से ग्राम पंचायत गरगड़ी मल्ली तक मोटर मार्ग, नैनीताल में ₹702.14 लाख से 10 कार्यों को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

बीएचईएल रानीपुर में ₹152.53 लाख से 02 कार्यों और ₹104.17 लाख रुपये से सुभाष नगर मार्केट वाली मुख्य सड़क का नाली सहित इण्टरलॉकिंग टाईल्स निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है।

चम्पावत में ₹172.57 लाख की लागत से 02 निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है।

लैंसडाउन में ₹203.42 लाख से घांघली बैण्ड-सन्दणा मोटर मार्ग, थराली में ₹28.90 लाख से ग्वालदम से केन्द्रीय विद्यालय तक मोटर मार्ग निर्माण एवं सोमेश्वर में ₹334.03 लाख से शीतलाखेत-काकड़ीघाट (मटेला) मोटर मार्ग के डामरीकरण और सुधारीकरण को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d bloggers like this: