देहरादून। पीसीबी ने दिवाली के मद्देनजर 24 से देहरादून, ऋषिकेश, टिहरी, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी और नैनीताल में हवा की गुणवत्ता की जांच कर रहा है, इसके अलावा ध्वनि की भी जांच हो रही है। पीसीबी ने 24 से 26 तक के आंकड़े जारी किए हैं।

इन दिनों के हिसाब से टिहरी की हवा की गुणवत्ता सबसे बेहतर है। टिहरी में संबंधित दिनों में एक्यूआई क्रमश: 42,45 और 41 रहा है। इसके बाद नैनीताल में एक्यूआई 61, 63 और 68 रहा। ऋषिकेश औसत 55.3, 74 और 82.5 रिपोर्ट हुआ है। देहरादून 56, 92 और 97 एक्यूआई रहा है। इन तीन दिनों में हरिद्वार 114, 105 और 109, रुद्रपुर 102, 104 और 105, काशीपुर 85,95 और 109.5 और हल्द्वानी का 94,94 और 98 एक्यूआई रहा है।

देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स शाम चार बजे तक 97 था, यह संतोषजनक श्रेणी में था। जबकि सुबह यह 101 दर्ज किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार वहीं, काशीपुर में एक्यूआई 135 रहा, यह पीसीबी के मानकों में मध्यम श्रेणी में आता है। ऋषिकेश का एक्यूआई 62 रिपोर्ट हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here