Home देश विदेश होटल में युवती की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या, प्रेमी पर शक,...

होटल में युवती की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या, प्रेमी पर शक, एक दिन तक लाश के साथ ही रहा

0

बंगलूरू। बंगलूरू के एक सर्विस अपार्टमेंट (होटल) में एक युवती की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। हत्या के तीन दिन बाद युवती का शव सर्विस अपार्टमेंट से बरामद हुआ है। पुलिस को हत्या का शक युवती के कथित प्रेमी पर है, जो घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस जांच में पता चला है कि प्रेमी और प्रेमिका एक साथ सर्विस अपार्टमेंट पहुंचे थे और उसके दो दिन बाद आरोपी युवक वहां से अकेले निकला और अब उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।

पुलिस ने बताया कि असम की रहने वाली माया गोगोई अपने प्रेमी केरल निवासी आरव हारनी के साथ शनिवार को बंगलूरू के एक सर्विस अपार्टमेंट में दाखिल होते हुए सीसीटीवी में कैद हुई थी। दोनों ने मिलकर इस सर्विस अपार्टमेंट को बुक किया था। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि दोनों 23 नवंबर की रात सर्विस अपार्टमेंट पहुंचे, लेकिन 26 तारीख को आरव अकेले ही अपार्टमेंट से बाहर गया।

पुलिस के अनुसार, आराव ने चाकू घोंपकर माया की हत्या की और पुलिस का मानना है कि वह अपने साथ चाकू लेकर आया था, जिसके आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह हत्या की योजना पहले से ही बनाकर ही आया था। आरोपी ने जेप्टो से एक नाइलॉन की रस्सी भी मंगवाई थी। पुलिस को शक है कि आरोपी शायद लाश के टुकड़े करके उसे ठिकाने लगे की कोशिश में था। हालांकि किसी वजह से उसकी ये योजना कामयाब नहीं हुई।

आरव की फरारी के बाद आसपास के लोगों ने कमरे से दुर्गंध आने की जानकारी पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची को सड़ी गली हालत में माया का शव बरामद हुआ। मौके पर खून भी फैला हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि माया के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान हैं। सीने में चाकू लगने से उसकी मौत हुई। माया का प्रेमी आरव फरार है और उसका फोन भी स्विच ऑफ है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here