छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक दो बच्चों की मां की हत्या कर दी गई। उसका शव शहर के एक होटल में मंगलवार शाम मिला। मृतका की पहचान संतकुमारी (25) पति ओमप्रकाश इनवाती, निवासी राजाराम खमरा के रूप में हुई है। महिला एक युवक के साथ होटल में आई थी, युवक कमरे का ताला लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने महिला का शव कमरे से बरामद किया गया है। होटल के कमरे में शराब की बोतल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।

अमरवाड़ा टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 6 बजे सूचना मिली कि शहर के प्रिया होटल में एक महिला संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला सोमवार को एक युवक के साथ होटल आई थी। दोनों ने एक कमरे में ठहरने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। मंगलवार सुबह युवक कमरे में ताला लगाकर अचानक गायब हो गया। वह शाम तक वापस नहीं लौटा तो होटल संचालक ने उसके मोबाइल नंबर पर कॉल किया, लेकिन नंबर बंद मिला।

इसके बाद दूसरी चाबी से कमरे का ताला खोला गया तो अंदर महिला का शव पड़ा था। जहां महिला जमीन पर पड़ी हुई थी, उसके गले पर निशान थे। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस महिला के साथ आए युवक की तलाश भी कर रही है। मृतका संत कुमारी दो बच्चों की मां थी। वह अमरवाड़ा के पास स्थित राजाराम खमरा गांव में रहती थी।

मृतका के पति ओमप्रकाश इनवाती ने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से घर से लापता थी। मंगलवार को पुलिस से जानकारी मिलने के बाद उसे पत्नी की मौत का पता चला। होटल के एक कर्मचारी ने बताया कि महिला एक युवक के साथ आई थी। लेकिन, उनसे कोई आईडी नहीं ली गई थी। ऐसे में पुलिस होटल संचालक की लापरवाही भी मान रही है। होटल कर्मचारियों से भी पूछताछ पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here