• दो अधिकारियों के यहां पहुंची सीबीआई टीम
  • पूछताछ के बाद तलाशी मे दस्तावेज जब्त किए

प्रयागराज में जीएसटी के दो अफसर सीबीआई जांच के दायरे में आए हैं। शनिवार रात सीबीआई ने दो अफसरों के घर पर मारा छापा । सीबीआई की जांच में एक अफसर तो बयान देने के लिए मौजूद मिले जबकि दूसरे अफसर को सीबीआई तलाश ही करती रही। यह दोनों अफसर सीजीएसटी यानि स्टेट जीएसटी विंग में तैनात हैं। सीबीआई टीम ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर फोर्स मांगने के बाद इन अफसरों के यहां मारा छापा ।

सीबीआई के 14 अधिकारियों की टीम लखनऊ से प्रयागराज पहुंची थी। सबसे पहले सिविल लाइंस स्थित सीजीएसटी के एक अधिकारी के घर छापेमारी की। सीबीआई ने पूरे घर की घेराबंदी करने के बाद तलाशी शुरू की। घर से बैंक एकाउंट और अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए गए । खास सिविल लाइंस में छापेमारी के साथ ही सीबीआई अफसरों ने सिविल लाइंस की पंचशील कालोनी में छापेमारी की । हालांकि यहां ताला लगा हुआ था। पूछताछ के बाद सीबीआई अधिकारी इस अफसर के दूसरे घर यानि तुल्सियानी अपार्टमेंट पहुंचे। यहां सीबीआई ने पूरे घर को खंगाल कर की तलाशी।

हालांकि जिस अफसर के घर छापेमारी की गई वह नहीं मिले। परिवार के लोगों ने सीबीआई के सवालों के जवाब दिए। दोनों अफसरों के यहां से टीम ने दस्तावेज जब्त किए हैं। कुछ और बरामदगी हुई है लेकिन कोई भी इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है। सीबीआई की छापेमारी के दौरान सिविल लाइंस पुलिस सहयोग में लगी रही। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनसे महज फोर्स मांगी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here