पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना(Indian Army) का सर्च ऑपरेशन जारी है जिस में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के कई मामले सामने आए हैं।
कुछ दिनों पहले ही भारतीय सेना ने एक मुठभेड़ में 7 आतंकवादियों को मार गिराया था। आज बड़ी खबर यह आ रही है कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर( jammu-kashmir) पुलिस को आतंकवाद के खिलाफ चल रही इस मुहिम में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
आज हंदवाड़ा (Handwara) पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें कि लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से संबंधित तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे की 21 किलो हीरोइन बरामद की गई है जिसकी मौजूदा वक्त में बाजार की कीमत 100 करोड़ के आसपास बताई जा रही है और साथ ही उनके पास से 1 करोड़ 34 लाख की भारतीय करेंसी भी बरामद हुई है।
हंदवाड़ा के पुलिस एसपी डॉ. जी.वी संदीप (SP Handwara, Dr GV Sundeep) ने अधिक जानकारी देते हुए कहा है कि गिरफ्तार किए गए संदिग्ध लगातार आतंकियों के संपर्क में थे और जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को आर्थिक रूप से मदद के लिए ड्रग्स के धंधे में शामिल थे।
तीनों गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान भी कर ली गई है।