उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कोहराम लगातार बढ़ते ही जा रहा है। पिछले हफ्ते से कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज प्रदेश भर में कोरोनावायरस के सबसे अधिक 7028 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के अंदर 85 मरीजों ने दम तोड़ा है ।

आज आये नए मामलों के बाद अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 56627 हो गई है। वहीं मंगलवार को 5696 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर लौटे हैं। रिकवरी दर की बात करें तो उत्तराखंड में रिकवरी दर 70.77% है। वहीं मृत्यु दर की बात करें तो यह 1.48% पहुंच गई है।

जिलों के हिसाब से बात की जाए तो सबसे अधिक मामले देहरादून से सामने आये हैं जहाँ आज 2789 मामले सामने आए। वहीं अल्मोड़ा से 170, बागेश्वर से 215, चमोली से 150, चंपावत से 163, हरिद्वार से 657, नैनीताल से 819, टिहरी गढ़वाल से 200, पिथौरागढ़ से 231, उधम सिंह नगर से 833 और उत्तरकाशी से 153 मामले सामने आए हैं। एक्टिव मामलों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा देहरादून में 19925 एक्टिव मामले हैं वहीं हरिद्वार में 10599 और नैनीताल जिले में 6626 सक्रिय मामले बने हुए हैं।

हालांकि कोरोनावायरस के बढ़ते हुए मामलों के बीच खुशी की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर में 47 से 60 साल की उम्र के 23380 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन कराया। प्रदेश में अब तक 1450306 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है।