Ghansali News :- घनसाली क्षेत्र की दूरस्थ पट्टी भिलंग के लोगों को हंस फाउंडेशन की ओर से एक एम्बुलेंस के स्वरूप में आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण व शानदार तोहफा मिला है। इस एम्बुलेंस का लोकार्पण स्वास्थ्य केंद्र पंजा में विधायक शक्तिलाल शाह द्वारा किया गया साथ कि इस मौके पर विधायक शक्तिलाल शाह ने कई ग्रामीण महिलाओं को उज्वल योजना के तहत गैस कनेक्शनों का वितरण भी किया।
आपको बता दें की घनसाली क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में यातायात का साधन आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक बड़ी समस्या बना हुआ है जिसको लेकर भिलंग पट्टी के ग्रामीण पिछले काफी समय से अपने क्षेत्र में एक एम्बुलेंस की मांग कर रहे थे और इसको लेकर वह कई बार स्थानीय विधायक को भी ज्ञापन दे चुके थे।
स्वास्थ्य केंद्र पंजा में आयोजित इस लोकार्पण कार्यक्रम के मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री केदार बर्तवाल, जिला उपाध्यक्ष श्री आनंद बिष्ट जी, मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश्वर प्रसाद कंसवाल, उपाध्यक्ष श्री रणजीत राणा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री सौकिन भंडारी, धनपाल राणा समेत कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।