देशभर में बढ़ता कोरोना संक्रमण लगातार चिंता बनाए हुए हैं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या देश में हर दिन बढ़ती ही जा रही है स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 9983 नए कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं जिससे कुल मिलाकर अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 256611 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2,56,6 11 हो गई है जिनमें से अब तक 124095 मामले पूरी तरह से डिस्चार्ज होकर वापस घरों को जा चुके हैं और अभी भी 125381 सक्रिय मामले शामिल हैं। आपको बता दें कि आज से देश भर में अनलॉक 1.0 की शुरुआत हो रही है जिसमें कि हर राज्य में कई चरणों में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है जिनमें शॉपिंग मॉल,धार्मिक स्थल,होटल,रेस्टोरेंट या अन्य छोटी मोटी दुकानें शामिल है।


जिन शहरों में कोरोना कि मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं उन शहरों में अनलॉक1.0 की शुरुआत करना एक चुनौती साबित हो सकता है इस वक्त देश के 5 राज्यों महाराष्ट्र,गुजरात,दिल्ली,राजस्थान और तमिलनाडु में लगभग 70% मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक महाराष्ट्र से 85975 मामले आए हैं इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जहां से 31667 मामले सामने आए। तीसरे नंबर पर दिल्ली है जहां से 27654 मामले और चौथे नंबर पर गुजरात है जहां से 20 हजार के करीब मामले सामने आए हैं वही पांचवें नंबर पर राजस्थान है जहां से 10599 कोरोना के मामले सामने आए हैं।
देशभर के कुल मरीजों की संख्या देखी जाए तो इन पांच राज्यों में लगभग सभी मामलों के 70% हैं वहीं अब कई अन्य राज्यों में भी धीरे-धीरे कोरोना के मामले काफी तेजी से सामने आ रहे हैं। रविवार को महाराष्ट्र में 1 दिन में सबसे ज्यादा 3000 नए मामले सामने आए जिसके बाद महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 86000 के करीब हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here