Home ताजा खबर घर में देह व्यापार रैकेट चलवाने वाले अमीन को भेजा गया जेल,...

घर में देह व्यापार रैकेट चलवाने वाले अमीन को भेजा गया जेल, होटल मालकिन की तलाश

0

बरेली। बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में घर में देह व्यापार रैकेट चलवाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार अमीन को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। जांच के दौरान अमीन मनोज यादव का नाम प्रकाश में आया था। उसने यह मकान किराये पर दे रखा था। अमीन को जानकारी थी कि उसके मकान में देह व्यापार का धंधा हो रहा है। इस मामले में पुलिस छह महिलाओं समेत आठ लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है। इधर, होटल में देह व्यापार रैकेट चलवाने वाली होटल मालकिन ज्योति पटेल अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ी है।

पिछले सप्ताह इज्जतनगर पुलिस ने कर्मचारी नगर चौराहे के पास अमीन मनोज के घर में और संभव होटल में देह व्यापार रैकेट पकड़े गए थे। एक देह व्यापार रैकेट तो कर्मचारी नगर पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर चल रहा था और पुलिस को खबर तक नहीं हुई। अमीन को अपने घर में देह व्यापार रैकेट चलने की पूरी जानकारी थी। अक्सर उसका यहां आना-जाना भी था। उसने अपना मकान बिहार के नीरज को किराये पर दे रखा था।

संभव होटल की मालकिन ज्योति पटेल भी रैकेट चला रही थी। यहां लड़कियों लाने का काम रेशमा नाम की महिला देखती थी। होटल में दूसरे राज्यों से लड़कियां बुलाई जाती थीं। पुलिस ने अमीन को तो जेल भेज दिया है, लेकिन रश्मि पटेल और रेशमा की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि अमीन के खिलाफ संबंधित विभाग से भी पत्राचार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here