हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के छठ घाट पर रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। गंगनहर में नहाते समय डूबते छोटे भाई को बचाने के प्रयास में दो नाबालिग बहनें तेज धार में बह गईं। घटना के बाद से दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस और गोताखोरों की टीमें सर्च अभियान चला रही हैं।

पुलिस के अनुसार, राजेश निवासी ग्राम भीमनगर, थाना फरहा, जनपद मथुरा (उत्तर प्रदेश), जो वर्तमान में सलेमपुर क्षेत्र में स्थित सिडकुल की जेपी ड्रग कंपनी में मेंटनेंस कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं, रविवार सुबह अपने साले रवि, पुत्री मनीषा (15), पुत्री ईशा (14) और पुत्र वंश (13) के साथ भाईचारा स्थित छठ घाट पर गंगनहर में स्नान करने पहुंचे थे।

नहाते समय वंश अचानक गहरे पानी में चला गया और बहने लगा। उसे डूबते देख मनीषा और ईशा बिना देर किए पानी में कूद गईं। वंश तो किसी तरह किनारे आ गया, लेकिन तेज बहाव में बहने के कारण दोनों बहनें लापता हो गईं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से गंगनहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों का कुछ पता नहीं चल सका था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि तलाश अभियान लगातार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here