फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद (Fatehabad) में BJP नेता की सरपंच और उसके समर्थकों ने जूती से धुनाई कर दी। रतिया के पंचायती राज विभाग के SDO ऑफिस में RTI लगाने को लेकर हुए विवाद में दोनों आपस में भिड़े। सरपंच और भाजपा नेता के समर्थकों ने एक दूसरे को जमीन पर गिराकर मारपीट की। हाथापाई के दौरान सरपंच की भी पगड़ी उतर गई।

इसके बाद ऑफिस के कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर भाजपा नेता और सरपंच को छुड़ाया। कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और भाजपा नेता और सरपंच के समर्थकों को ऑफिस से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों पक्षों को अपनी-अपनी शिकायत लेकर थाने बुलाया है। ग्रामीण ने धर्मपाल शर्मा के खिलाफ RTI लगाई: भाजपा नेता धर्मपाल शर्मा भुंदड़वास गांव के सरपंच और भाजपा के मंडल अध्यक्ष रहे हैं। उन्हें सिरसा से पूर्व भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल का करीबी कहा जाता है। भुंदड़वास के ही बिल्लू सिंह ने धर्मपाल शर्मा के कार्यकाल के दौरान गांव में हुए कामों को लेकर RTI लगा रखी है।

सरपंच बोले- धर्मपाल ने ऑफिस में बहस की- भुंदड़वास के सरपंच सर्वजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मैं पंचायती राज विभाग के SDO कुलदीप सिंह के ऑफिस में बैठा था। मुझे अनाज मंडी का प्रस्ताव बनवाना था। इसी दौरान गांव का पूर्व सरपंच धर्मपाल शर्मा वहां आ गया। यहां धर्मपाल शर्मा ने RTI लगाने को लेकर उससे बहस की। बात हाथापाई तक आ पहुंची।

हाथापाई में सरपंच की पगड़ी उतरी: सर्वजीत सिंह ने आरोप लगाया कि हाथापाई के दौरान मेरी पगड़ी उतर गई। धर्मपाल शर्मा उसके हर काम में रोड़ा अटका रहा है। वह खुद की ऊपर तक पहुंच होने की बात करता है। वह पंचायत चुनाव से ही रंजिश रखे हुए है। खुद के साथ हुई मारपीट की सूचना उसने गांव के लोगों को दी। इसके बाद ग्रामीण SDO ऑफिस पहुंच गए। यहां सरपंच के समर्थकों ने धर्मपाल शर्मा और उनके साथी की धुनाई कर डाली। दोनों को जूती से पीटा।

रतिया सिटी थाना के SHO रणजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने मुझसे थाने में आकर मुलाकात की थी। मौजूदा सरपंच सर्वजीत सिंह की ही लिखित शिकायत आई है। अभी धर्मपाल शर्मा ने शिकायत नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here