हरियाणा में कोरोना एक बार फिर दस्तक दे चुका है। गुरुग्राम, यमुनानगर और फरीदाबाद से 48 घंटे में 5 नए कोविड पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इनमें से किसी भी मरीज की अंतरराष्ट्रीय यात्रा की हिस्ट्री नहीं है, जिससे स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है।

कहाँ-कहाँ से मिले नए कोरोना केस?

गुरुग्राम (3 केस)

  • 45 साल का व्यक्ति (वजीराबाद, सेक्टर 52) – 10 दिन से बुखार, घर पर आइसोलेट।
  • 31 वर्षीय महिला – मुंबई से लौटी थी, कोविड पॉजिटिव।
  • 62 वर्षीय बुजुर्ग (सेक्टर 70) – सर्दी-जुकाम व बुखार के बाद संक्रमित पाए गए।

यमुनानगर (1 केस)

  • 50 वर्षीय महिला – मोहाली के समागम में गई थी, अस्थमा की मरीज, हालत गंभीर।

फरीदाबाद (1 केस)

  • 28 वर्षीय युवक (मॉल में सिक्योरिटी गार्ड) – बुखार, खांसी के लक्षण के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

PGI रोहतक में 10 बेड रिजर्व: कोविड मरीजों के लिए ब्लॉक-C में बेड तय, ऑक्सीजन प्लांट और ICU सुविधा।
सभी सरकारी अस्पतालों में टेस्टिंग शुरू: संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग तेज़ कर दी गई है।
निजी अस्पतालों को अलर्ट: सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन, दवाइयों और मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था रखने के निर्देश।

कोरोना को लेकर अधिकारियों के बयान

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव:

“कोविड का वैरिएंट हल्का है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। लोग मास्क पहनें, भीड़ से बचें और हाथ धोते रहें। सभी सिविल सर्जनों को पूरी तैयारी रखने को कहा गया है।”

गुरुग्राम की CMO डॉ. अलका गुप्ता:

“कोरोना मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाए गए हैं। सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।”

यमुनानगर की CMO डॉ. पूनम चौधरी:

“सैंपलिंग जारी है, और पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए हैं।”

वैक्सीन को लेकर क्या बोले विशेषज्ञ?
डॉ. प्रवीण गुप्ता (फोर्टिस, गुरुग्राम):

“अगर केस ज्यादा बढ़ते हैं तो वैक्सीन को नए वैरिएंट के हिसाब से मॉडिफाई करके फिर से लगवाना पड़ सकता है, जैसे फ्लू की वैक्सीन हर साल बदलती है।”

हरियाणा में कोरोना भले ही कम संख्या में सामने आ रहा हो, लेकिन स्थानीय संक्रमण की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here