ऋषिकेश: चार धाम यात्रा पंजीकरण ट्रांजिट कैंप में काफी भीड़भाड़ है।यात्रियों में काफी उत्साह है।नगर निगम ऋषिकेश के सहयोग से ये सभी कार्य सुचारू चलाये जा रहे है

1. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 काउंटर ट्रांजिट कैंप, 6 काउंटर आईएसबीटी, तथा 35 मोबाइल टीम के माध्यम से की जा रही है।

2. वहीं हेमकुंड साहिब के लिए चार काउंटर तथा 10 मोबाइल टीम अलग से काम कर रही है

3.चार धाम यात्रा में मौसम की जानकारी के साथ ही यात्रा के संबंध में अध्ययन जानकारी डिस्प्ले के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।

4.साथ ही रामायण. महाभारत . भक्ति संगीत भी यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है

5.चार धाम में जाने वाले प्रत्येक यात्री की हेल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके लिए ट्रांजिट कैंप में पांच टीम कार्य कर रही है। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, मेडिकल हिस्ट्री आदि को देखा जा रहा है। जो रोग ग्रस्त व्यक्ति हैं उन्हें चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप चिकित्सालय के लिए रेफर किया जा रहा है जहां उनका परीक्षण कर आगे के लिए सलाह दी जा रही है तथा बॉन्ड आदि भी भरवा जा रहा है।

6.चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप चिकित्सालय में पांच बेड का अस्पताल संचालित हो रहा है। साथ ओपीडी भी चलाई जा रही है। यात्रा के शुरुआत से अब तक 6609 यात्रियों की ओपीडी की जा चुकी है ।आज अभी तक 66 लोगों की ओपीडी की जा चुकी है। जबकि हेल्थ स्क्रीनिंग सभी यात्रियों की की जा रही है।

7. चार धाम यात्रा के दृष्टिगत ट्रांजिट कैंप में स्वागत कक्ष एवं यात्रा की जानकारी सामग्री का काउंटर भी लगाया गया है जहां पर यात्रियों को चार धाम यात्रा में ध्यान दिए जाने संबंधी निर्देश, फोल्डर, ब्रोशर आदि रखे गए हैं जिनका निशुल्क वितरण किया जा रहा है । साथ ही यात्रियों की शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा है। फीडबैक भी लिया जा रहा है।

8.यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की तैनाती की गई है। मौके पर ही यात्रियों की शिकायतों का निस्तारण सिंगल विंडो के माध्यम से हो सके यह कार्यवाही संचालित की जा रही है। रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जा रहा है।

9.दिन में कम से कम दो बार निशुल्क चाय की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग ऋषिकेश के माध्यम से की जा रही है।

10. यात्रियों की सुविधा के लिए संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति का काउंटर लगाया गया है जहां से गाड़ियों की बुकिंग की जा रही है।

11.पर्वतीय सेवार्थ समिति के माध्यम से आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ट्रांजिट कैंप में किया गया है । यात्रियों को निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।

12 चार धाम यात्रियों के लिए निशुल्क दोपहर भोजन एवं सायं कालीन निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है ।दोपहर का भोजन ओबराय मोटर्स तथा शांतिकुंज द्वारा कराया जा रहा है जबकि सायं कालीन भोजन मां अन्नपूर्णा सेवा ट्रस्ट संस्थापक श्री वरुण जुनेजा जी द्वारा यात्रियों को निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

13. चार धाम यात्रियों के लिए निशुल्क पेयजल व्यवस्था जल संस्थान के द्वारा की जा रही है।रजिस्ट्रेशन काउंटर पर यात्रियों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

14. यात्रियों के सहयोग के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है।

15.दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित की गई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से यात्रियों को भुगतान के आधार पर पहाड़ के पकवान, पहाड़ के उत्पाद, फ्रूट चाट,जूस आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिससे यात्री बहुत खुश हैं । उन्हें बहुत कम दाम पर बेहतरीन सुविधाएं प्राप्त हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here