हरिद्वार। चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी सहित 10 लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमे की श्यामपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज होते ही सभी लोग भूमिगत हो गए हैं, जबकि रोहित गिरी महिला से छेड़खानी के आरोप में पंजाब की लुधियाना जेल में बंद है। अब पुलिस मुकदमा कराने वाली महंत की पत्नी के बयान दर्ज करने के साथ ही आरोपियों से पूछताछ की तैयारी में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार को श्यामपुर थाने में गीतांजली गिरी निवासी चंडी घाट ने अपने पति रोहित गिरी, रीना बिष्ट और उसकी बहन मीना चौहान, उसके पति समीर, पुत्र तेजप्रकाश बिष्ट, मंदिर के कर्मचारी राजकुमार मिश्रा, सोनू, ऋतिक, विजय मोहन पंवार, सोनू कश्यप उर्फ मोगली के खिलाफ हत्या का प्रयास, चोरी, ब्लैकमेलिंग, वसूली, षड्यंत्र के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप था कि रीना बिष्ट और उसके पति के अवैध संबंध थे। उसने जनवरी में एक बेटी को भी जन्म दिया। रिकॉर्ड में खुद को पति-पत्नी दिखाया। आरोप था कि रीना बिष्ट ने गीतांजली के पुत्र भवानी नंदन गिरी को कार से कुचलने का प्रयास किया था। गीतांजलि की कार भी चोरी कर ली। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मामले विवेचना शुरू कर दी गई है। बयान दर्ज किए जाएंगे। आरोपियों से भी पूछताछ की जाएगी।