चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विधवा महिला पर आरोप है कि उसने प्रसव के बाद नवजात बच्चे को गोबर के ढेर में दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों को इस बात का शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला के खिलाफ भ्रूण हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक नंदानगर की एक महिला के पति की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। उसके तीन बच्चे भी हैं। लेकिन आरोप है कि पिछले दिनों विधवा महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया औऱ लोकलाज के भय से उसे गोबर के ढेर में दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों को शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला की निशानदेही पर गोबर के ढ़ेर से भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही आरोपी महिला को हिरासत में लेकर BNS की धारा 91 (गर्भपात करना या कराना, अवैध रूप से भ्रूण नष्ट करना) और धारा 94 (शव को छिपाने या नष्ट करने का अपराध) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस महिला के साथ घटना में शामिल लोगो के बारें में पूछताछ कर रही है, लेकिन महिला पुलिस को कुछ भी बताने से मना कर रही है। ऐसे में DNA रिपोर्ट के आधार पर भ्रूण के पिता का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।