देहरादून। जौलीग्रांट के कालूवाला में सौंग नदी पर बने सिंचाई नहर हेड पर नहाते समय डूबने से अठूरवाला के एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर वन विभाग की टीम और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को नहर के हेड से निकालकर 108 की मदद से सीएचसी डोईवाला ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

कालूवाला प्रशासक पंकज रावत ने कहा कि कालूवाला में सौंग नदी में जौलीग्रांट सिंचाई नहर का हेड है। जिससे सिंचाई नहर में पानी जाता है। जिसे करीब दो साल पहले बनाया गया था। आज सुबह काफी लोग वहां पर नहा रहे थे। इसी दौरान अठूरवाला का एक युवक सिंचाई नहर सिर में डूब गया। जिससे उसके सिर में भी चोट आई है।

सभासद संदीप नेगी ने कहा कि युवक अठूरवाला का रहने वाला है। सूचना पाकर युवक के परिजन डोईवाला अस्पताल पहुंचे। उधर डोईवाला चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस भंडारी ने कहा कि युवक को मृत घोषित किया गया है। मृतक का नाम अनुज नेगी (16) है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here