Home ताजा खबर जीरकपुर-चंडीगढ़ सीमा पर कार सवारों में भिड़ंत, फायरिंग में युवक घायल

जीरकपुर-चंडीगढ़ सीमा पर कार सवारों में भिड़ंत, फायरिंग में युवक घायल

0

चंडीगढ़। जीरकपुर-चंडीगढ़ सीमा पर शुक्रवार देर रात दो कार सवारों में झगड़े के बाद फायरिंग का मामला सामने आया है। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक युवक के सिर में चोट लगी है। पुलिस ने घायलों को जीएमसीएच-32 में भर्ती करवाया। पुलिस को मौके से चार कारतूस और एक खोल बरामद हुआ है।  सूचना मिलने पर डीएसपी जसविंदर सिंह, डीएसपी क्राइम धीरज कुमार और सेक्टर 31 थाना प्रभारी राजीव कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच कर रही है।

घटना शुक्रवार रात 11.30 बजे की है। पुलिस ने बताया कि जीरकपुर स्थित चैरी हिल्स निवासी राजकुमार जिप्सी में सवार था, जबकि सेंट्रो कार में तीन से चार युवक सवार थे। जिप्सी सेंट्रो कार का पीछा करती हुई जीरकपुर की तरफ से चंडीगढ़ की ओर आ रही थी। जब वह चंडीगढ़ सीमा पर पहुंचे तो बैरियर लगे होने के कारण सेंट्रो कार ट्रैफिक में फंस गई। इस दौरान जिप्सी सवार युवक और उनके बीच झगड़ा हो गया। पीछे ही जिप्सी सवार युवक के दोस्त भी आ गए। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट हुई। ईंटें चली, स्लैगर, डंडे से हमला किया गया।

हमले में सेंट्रो और जिप्सी कार के शीशे टूट गए। इस दौरान सेंट्रो कार में सवार ने पिस्टल निकाल फायरिंग कर दी। गोली उसी युवक के कमर के साइड में लग गई। वहीं, जिप्सी सवार युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद सेंट्रो कार सवार भागने लगे, लेकिन ट्रैफिक होने के कारण वह कार छोड़कर माैके से भाग गए। वहीं, पुलिस ने दोनों कारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जिप्सी कार सवार राजकुमार युवक के एक दोस्त ने बताया कि घर के आगे से सेंट्रो कार सवार तेज रफ्तार से निकले। इस दौरान उनका बच्चा गाड़ी के नीचे आने से बच गया। इसके चलते जिप्सी सवार युवक उनका पीछा करने लगा। पीछा करते हुए जीरकपुर सीमा पर झगड़ा हो गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here