मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चार्जिंग पर लगे मोबाइल का इस्तेमाल करना एक छात्रा को इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान चली गई। यह हादसा इंदौर के सांवेर क्षेत्र के गढ़ी गांव में हुआ जहां नवमीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा उर्वशी चौधरी की मोबाइल फटने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उर्वशी अपने मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगाकर चला रही थी। इसी दौरान मोबाइल में अचानक विस्फोट हो गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह दर्दनाक हादसा चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गढ़ी गांव में हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मोबाइल विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।