Home ताजा खबर खटिया पर सो रहे युवक की सिर कूचकर हत्या, पत्नी बोली- लेनदेन...

खटिया पर सो रहे युवक की सिर कूचकर हत्या, पत्नी बोली- लेनदेन के विवाद में मारा में, जांच शुरू

0

कानपुर। कानपुर में साढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मनखेड़ा गांव में घर के बाहर खटिया पर सो रहे युवक के सिर पर भारी चीज से वार करके निर्मम हत्या कर दी गई। पत्नी ने गांव के ही लोगों पर लेनदेन के विवाद में हत्या का आरोप लगाया है। पत्नी का कहना है कि पुलिस को पहले भी झगड़े की सूचना दी गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम भी पड़ताल कर रही है। ग्रामीणों में अवैध संबंधों को लेकर हत्या की चर्चा रही। मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मनखेड़ा निवासी धीरेंद्र पासवान (32) किसानी करता था और उसके बाद खुद का ट्रैक्टर भी था। घर पर पत्नी रीना, चार साल का बेटा ओनल उर्फ सिंघम व मां चंद्रवती हैं।

शनिवार रात धीरेंद्र घर के बाहर खटिया डालकर सोया हुआ था। सुबह खटिया पर ही उसका शव पड़ा मिला। ऊपर से चादर पड़ी थी। पत्नी रीना जब जगाने पहुंची, तो होश उड़ गए। चादर हटाते ही खटिया पर खून फैला था। सिर पर भारी चीज जैसे ईंट से ताबड़तोड़ वार किए गए थे। रीना ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

बताया कि पति ने अपने ट्रैक्टर से उनके गेहूं की कतराई की थी। इसका रुपया पति मांगते थे, तो आरोपित देते नहीं थे। इसको लेकर बीते दिनों झगड़ा भी हुआ था। मामले में पुलिस से शिकायत की गई, तो कोई सुनवाई नहीं हुई। सूचना पर एसीपी रंजीत कुमार और साढ़ इंस्पेक्टर अवनीश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे हैं। एसीपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here