कटिहार-बरौनी रेलखंड पर बड़ा हादसा: भारतीय वायुसेना के जवान कुणाल कुमार की गौछारी रेलवे स्टेशन के पास दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार तड़के सुबह हुआ जब वह अमरनाथ एक्सप्रेस से छुट्टी लेकर अपने घर खगड़िया लौट रहे थे। कुणाल कुमार सुबह 4 बजे खगड़िया स्टेशन पर उतरने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही संदिग्ध परिस्थिति में ट्रेन से गौछारी स्टेशन के पास गिर गए।

गिरने के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों को रेलवे ट्रैक के पास शव मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के बैग से एयरफोर्स का ID कार्ड मिला, जिससे पहचान हो सकी।

मृतक कौन थे?

नाम: कुणाल कुमार
निवास: खगड़िया जिले के महेशखूंटा थाना क्षेत्र के खटहा गांव
सेवा: भारतीय वायुसेना (Airforce), गाजियाबाद में तैनात
फ्यूचर मिशन: उन्हें जल्द ही अमेरिका ट्रेनिंग के लिए रवाना होना था
सपना: बचपन से ही वायुसेना में जाने का सपना, कड़ी मेहनत से मुकाम हासिल किया
परिजनों में शोक: मामा रिटायर्ड कैप्टन नरेंद्र कुमार ने बताया कि कुणाल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद छुट्टी पर घर लौट रहे थे।

यात्रा का रूट

बागडोरा से नागपुर (एनजीपी) पहुँचे
नागपुर से अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर खगड़िया आ रहे थे

पुलिस की कार्रवाई

  • शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
  • रेलवे और GRP जांच में जुटी
  • परिजनों को सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसरा
  • देश की सेवा कर रहे जवान की ऐसी असमय मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। उनके सपनों और कर्तव्यों की कहानी ने सबकी आंखें नम कर दी हैं। रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों से अपेक्षा है कि इस संदिग्ध हादसे की गहन जांच की जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here