Home उत्तराखंड पत्रकारों की समस्याओं को लेकर पर्वतीय पत्रकार महासंघ ने की अपर सूचना...

पत्रकारों की समस्याओं को लेकर पर्वतीय पत्रकार महासंघ ने की अपर सूचना निदेशक से मुलाकात

0

देहरादून। पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को अपर सूचना निदेशक आशीष त्रिपाठी से मिला और पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक के नेतृत्व में हुई इस मुलाकात में पत्रकारों की पेशेवर चुनौतियों के साथ-साथ समाचार पत्रों और पोर्टलों के लंबित बिलों के भुगतान जैसे अहम मुद्दे उठाए गए।

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री अरुण कुमार मोगा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह स्वीटी, डॉ. मदन मोहन पाठक सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य शामिल रहे। बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश के पत्रकारों को आ रही आर्थिक और प्रशासनिक दिक्कतों की ओर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया।

बिल भुगतान को लेकर उठाए गए सवालों के जवाब में अपर सूचना निदेशक ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर बजट जारी होते ही लंबित बिलों के भुगतान की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय स्तर पर गंभीरता से कार्य करने की बात कही। मुलाकात के दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुनील त्यागी, धर्मानंद खोलिया, ईश्वरी दत्त भट्ट, प्रवीण गाड़िया, प्रमोद बमेठा और अभिनव त्यागी सहित कई अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here