बलिया प्रेम प्रसंग में अपने प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति के 6 टुकड़े कर शव को अलग-अलग जगहों पर फेंका. बलिया कोतवाली पुलिस ने मामले से जुड़ी एक महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. 10 मई को मृतक देवेन्द्र की पत्नी माया देवी ने अपने पति के गुमशुदा होने की रिपोर्ट सदर कोतवाली में दर्ज कराई थी. वही 12 मई को माया देवी की बेटी अम्बली गौतम ने अपनी माँ और उसके सहयोगी अनिल यादव और अन्य के खिलाफ अपने पिता देवेन्द्र की हत्या कर देने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जूट गयी और मृतक की पत्नी माया और उसके एक सहयोगी मिथलेश पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गयी.
पुलिस के द्वारा पूछताछ में माया देवी और उसके सहयोगी के द्वारा देवेन्द्र की हत्या कर शव को अलग-अलग जगहों पर फेकने की बात स्वीकार की गई. जिनके निशानदेही पर देवेन्द्र कुमार के शव के टुकड़े अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया. देवेन्द्र का धड़ दरौली के सिवान स्थित कुंआ से बरामद किया गया। वही 11 मई को ही ग्रामीणों के सूचना पर देवेन्द्र के दोनों हाथ और पैर खरीद दरौली सिवान में एक बगीचे से बरामद कर लिया गया था.
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि इस घटना को कारित करने में मृतक देवेन्द्र की पत्नी माया देवी के अलावा मिथलेश पटेल, अनिल यादव और सतीश यादव शामिल है. बताया अनिल और सतीश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी बरामद किया गया है जिसके माध्यम से शव को अलग-अलग जगहों पर ट्रांसपोर्ट किया गया था. वहीं अनिल यादव के कब्जे से आलाकत्ल दो दाव,एक तमंचा, कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद किया है. बताया देवेन्द्र का सर घाघरा नदी में फेकने की बात सामने आई है जिसकी तलाश जारी है. बताया मृतक देवेंद्र सेना से रिटायर्ड कर्मचारी था. इस मामले में मृतक देवेंद्र की पत्नी और उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.