देहरादून। प्रदेश में बुधवार दोपहर में मौसम का मिजाज बदलने से पहाड़ पर जमकर बारिश हुई। जबकि मैदान में बादल छाने से मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं, केदारनाथ, बदरीनाथ की ऊंची पहाड़ियों और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई। जबकि थराली में गदेरा उफान पर आने से नुकसान हुआ। कई जिलों में फसलों को भी क्षति पहुंची।

चमोली जिले में आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई। जिससे सड़क पानी से लबालब हो गई। गदेरे उफनाने से कई घरों में पानी घुस गया। इसके साथ ओलावृष्टि होने से माल्टा, आडू, सरसों सहित सभी सब्जियों की फसलों को नुकसान हुआ है। उधर, बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है।

रुद्रप्रयाग जनपद में भी तेज बारिश हुई और केदारनाथ धाम में दोपहर दो बजे से चार बजे तक रिमझिम बारिश हुई और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। श्रीनगर में ओलावृष्टि से गेहूं व आलू की फसल को नुकसान पहुंचा है। वहीं, थराली के ग्वालदम, थराली, डुंग्री, कुलसारी, तलवाड़ी सहित कई गांवों में हुई तेज बारिश से लोग सहम गए।

थराली बाजार में बरसाती गदेरे के उफान पर आने से 10 से अधिक वाहन बरसाती मलबे की चपेट में आ गए। जबकि छह से अधिक दुकानों में मलबा और पानी घुस गया। सूचना पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने किसी तरह वाहनों को मलबे से निकाला। वहीं, देवाल मोटर मार्ग कोठी और ऊणी में मलबा आने से बंद हो गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here