उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के बाद मंगलवार से विधानसभा का नया सत्र शुरू हो चुका है ऐसे में सरकार ने अपने नए मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों को अब विभाग भी बांट दिए हैं।

आपको बता दें कि 23 मार्च को मुख्यमंत्री के साथ साथ आठ अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली थी। जिनमें सतपाल महाराज, प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन राम दास व सौरव बहुगुणा शामिल थे। लंबे समय से यह कयास भी लगाए जा रहे थे कि सरकार में शामिल हुए नए मंत्रियों को कौन से विभाग बांटे जाएंगे अब सरकार ने इस पर फैसला ले लिया है।

आपको बता दें कि सतपाल महाराज के पास पहले की तरह पर्यटन, संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज व लोक निर्माण विभाग हैं, तो वहीं धन सिंह रावत अब उत्तराखंड के नए शिक्षा मंत्री बन गए हैं साथ ही साथ उन्हें सहकारिता विभाग व चिकित्सा स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग दिया गया है।

वहीं मंत्रिमंडल में पहली बार शामिल किए गए प्रेमचंद अग्रवाल को शहरी विकास आवास, वित्त, विधि व संसदीय कार्य जनगणना व पुनर्गठन विभाग सौंपा गया है। गणेश जोशी को कृषि व कृषि कल्याण, सैनिक कल्याण व ग्रामीण विकास विभाग सौंपा गया है। श्रीमती रेखा आर्य को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता व खेल एवं युवा कल्याण विभाग सौंपा गया है।

मंत्रिमंडल में पहली बार शामिल किए गए चंदन राम दास को समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण व परिवहन लघु एवं सूक्ष्म अध्ययन उद्यम विभाग सौंपा है तो युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा को पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग सौंपा गया है।

वहीं सूचना, गृह,राजस्व, औद्योगिक विकास, सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, पेयजल, ऊर्जा, आयुष एवं आयुष शिक्षा, आबकारी, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वासन, नागरिक उड्डयन, सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, कार्मिक एवं सतर्कता जैसे विभाग स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास रखे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here