Home उत्तराखंड फौजी के घर चोरी…घर से सोने की अंगूठी समेत दस हजार रुपये...

फौजी के घर चोरी…घर से सोने की अंगूठी समेत दस हजार रुपये गायब, समारोह में शामिल होने गया था परिवार

0

हल्द्वानी। हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र के बिहार विचला में चोर एक सैन्यकर्मी के घर से नकदी और गहने ले गए। परिजन एक समारोह में शामिल होने गए थे। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

बिहार बिचला निवासी अशोक कुमार सेना में कार्यरत हैं। उन्होंने तहरीर देते हुए बताया कि गत छह जनवरी को वह परिवार के साथ पास में ही बुआ के घर एक कार्यक्रम में गए थे। देर रात लौटने पर घर का ताला टूटा मिला।

घर से सोने की दो अंगूठी, चांदी के पाजेब, बिछुए व कड़े और दस हजार रुपये गायब मिले। चोर सैन्यकर्मी का पहचानपत्र भी ले गए। मुखानी एसओ ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here